बोकारो, नवम्बर 17 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल प्लांट में एएमसी/एआरसी के तहत काम करने वाले ठेका मजदूरों व यूनाईटेड कोल वर्कर्स यूनियन ने रविवार को डीवीसी मैदान में बैठक कर आंदोलन को सफल बनाने की रणनीति बनाई। मजदूरों ने कहा कि इस बार डीवीसी प्रबंधन आश्वासन देकर काम चला लेता है मगर इस बार ऐसा नहीं होने देंगे। 18 नंवबर से होने वाले अनिश्चितकालीन गेट जाम आंदोलन को सफल बनाने की अपील सभी से की गई। तय हुआ कि पावर प्लांट जाने वाले सभी गेटो पर मजदूर व यूनियन के लोग रहेंगे ताकि कोई प्लांट नहीं जा सके। यूनियन नेता प्रदीप महतो व चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि प्लांट में काम करने वाले ठेका मजदूर उपेक्षित हैं। उनको न तो सूचीबद्ध किया जा रहा है और न ही उनको समान काम के बदले समान वेतन मिल रहा है। डीवीसी प्रबंधन मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। ...