गाज़ियाबाद, मई 29 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी का गेट खुलवाने को लेकर एक युवक ने सोसाइटी गार्ड से मारपीट कर दी। घटना में दो गार्ड घायल हो गए। पीड़ित ने थाना इंदिरापुरम में शिकायत दर्ज कराई है। शक्ति खंड एक में रहने वाले अनोज ईश्वर ने बताया कि वह इंदिरापुरम की शिप्रा रिवेरा सोसाइटी में गार्ड की नौकरी करते हैं। उनका कहना है कि 25 मई को सुबह करीब 11 बजे सोसाइटी के प्रवेश द्वार को खोलने को लेकर विपिन राघव नामक युवक ने उनसे अभद्रता की और गाली-गलौज करने लगा। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो युवक ने उनके साथ मारपीट कर दी। इस मारपीट में अनोज ईश्वर बुरी तरह घायल हो गए और उनके साथ ड्यूटी पर तैनात गार्ड नजीर को भी चोट आई है। पीड़ित ने थाना इंदिरापुरम में आरोपी युवक के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है। मामले में पुलिस का कहना ह...