बदायूं, जुलाई 13 -- उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला कस्बे के वार्ड नंबर में सुबह हुई घटना सफाई करने को मेन गेट खोल तभी महिला के ऊपर गिरी केबल, करंट लगा फोटो- उझानी, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के कछला वार्ड नंबर 6 में रविवार तड़के करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। वार्ड छह कछला के रहने वाले वीरेंद्र की 35 वर्षीय पत्नी अतरकली रोज की तरह सुबह करीब 5 बजे घर की सफाई कर रही थीं। सफाई करते समय जैसे ही उन्होंने अपने घर का मैन गेट खोला, अचानक गेट के ऊपर से गुजर रही बिजली की एक केबिल टूटकर गिर गई। करंट की चपेट में आते ही अतरकली जोर से चीखीं और बेहोश होकर गिर पड़ीं। परिजन उन्हें तुरंत एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उझानी ले गए, जहां डॉक्...