रायपुर, जून 23 -- छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में रविवार को राशन वितरण केंद्रों पर एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। तीन महीने का राशन एक साथ लेने की आस में सैकड़ों लोग सुबह से ही केंद्रों के बाहर कतारों में खड़े थे। घंटों इंतजार के बाद जब दुकान का मुख्य गेट नहीं खुला, तो लोगों का धैर्य जवाब दे गया। गुस्साई भीड़ ने गेट तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल गेट टूटने के बाद स्थिति बेकाबू हो गई। लोग एक-दूसरे को धक्का देते हुए राशन लेने के लिए अंदर घुसे। इस आपाधापी में कई लोग गिर पड़े और चोटिल हो गए। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भीड़ का उन्माद और भगदड़ की स्थिति साफ देखी जा सकती है। वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा है और व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। प्रत्यक्ष...