बागपत, सितम्बर 28 -- कस्बे की पाठशाला रोड स्थित एक कॉलोनी में शनिवार को दबंग फैक्ट्री मालिक ने नगर पालिका द्वारा हटवाए गए अवैध गेट को दोबारा लगवाना शुरू कर दिया। विरोध करने पर दबंगों ने कॉलोनी निवासी को हमला कर घायल कर दिया। फैक्ट्री मालिक ने कॉलोनी के सरकारी रास्ते पर गेट लगाकर आवाजाही बाधित कर दी थी। कालोनी वासियों की शिकायत पर पिछले सप्ताह पालिका प्रशासन ने अवैध गेट को ध्वस्त करा दिया था। शनिवार को दबंग ने उसी स्थान पर नया गेट लगवाना शुरू कर दिया। कॉलोनी निवासी अजय शर्मा ने जब इसका विरोध किया तो दबंगों ने उस पर हमला कर घायल कर दिया। सूचना पर पुलिस को तहरीर दी गई। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...