मुरादाबाद, जुलाई 4 -- गेट को लेकर चल रहे विवाद में सिविल लाइंस क्षेत्र में युवक और उसकी पत्नी को तहेरे भाईयों को लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आंबेडकर नगर हरथला निवासी आशीष विश्नोई ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि तहेरे भाई सौरभ और शुभम से उसका घर के गेट को लेकर विवाद चल रहा है। पीड़ित के अनुसार 2 जुलाई को रात करीब 8:30 बजे उसी को लेकर फिर कहासुनी हो गई। जिसके बाद आरोपी तहेरे भाई सौरभ और शुभम ने लाठी-डंडा लेकर आशीष और उसकी पत्नी पर हमला कर घायल कर दिया। मारपीट के दौरान आशीष का मोबाइल फोन, जिसके कवर में 8 हजार रुपये भी रखे थे वहीं गिर गया। आशीष का आरोप है कि वह फोन भी आरोपियों ने नहीं लौटाया। एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दु...