चतरा, मार्च 16 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगवां मुहल्ला में निर्माणाधीन मकान में गेट के गिर जाने से नगवां मुहल्ला निवासी गोविंद राम के पांच वर्षीय पुत्री नेरा कुमारी की मौत दब जाने से घटनास्थल पर ही हो गयी। गोविंद राम मूल रूप से इटखोरी प्रखंड के रहने वाले हैं। वे कुछ वर्ष पूर्व ही चतरा शहर स्थित नगवां मुहल्ला में अपना घर बनाकर कर रहे थे। वे हंटरगंज प्रखंड में जनसेवक के पद पर कार्यरत है। घटना के संदर्भ में मुहल्लेवासियों ने बताया कि गोविंद राम की पुत्री नेरा कुमारी अपने कुछ दोस्तों के साथ खेल रही थी। खेलते खेलते सभी बच्चे घर के कुछ दूरी पर निर्माणधीन मकान के पास चले गये। निर्माणाधीन मकान में बड़ा गेट लगाने के लिए बल्ली के सहारे खड़ा किया गया था। बच्चे खेलने के क्रम में गेट में लगाया गया बल्ली उनके उपर गिर गया। जिससे भारी भरकर लोहा का गेट...