सीतापुर, जून 12 -- सिधौली, संवाददाता। कस्बे के मोहल्ला प्रेम नगर दक्षिणी में चोरों ने बंद मकान के गेट का कुंडा काटकर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के वक्त घर के सभी सदस्य कस्बे से बाहर एक रिश्तेदार की इंगेजमेंट में शामिल होने के लिए लहरपुर गए हुए थे। बेखौफ चोर ने घर के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया और घर मे रखा डीवीआर भी उठा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। सलमान पुत्र यूसुफ ने बताया कि चोरों ने दो कमरों की अलमारियों के लॉकर तोड़कर करीब 15 तोला सोने के जेवर सहित नकदी चुरा ले गए हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। मोहल्ले के लोगों पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाए जा...