रामपुर, नवम्बर 15 -- आरडीए द्वारा नैनीताल हाईवे किनारे विकसित की जा रही गेटेड टाउनशिप में प्लाटों की बुकिंग कराने के लिए आज आखिरी मौका है। इस टाउनशिप में 1289 प्लाटों की बुकिंग की प्रक्रिया बीते करीब एक महीने से चल रही है, जिसमें करीब छह हजार लोगों ने फार्म भरे हैं। भमरौआ व पहाड़ी आदि में आरडीए की इस पहली टाउनशिप को विकसित किया जा रहा है। इसके लिए शासन से स्वीकृति के साथ ही रेरा से अनुमति भी मिल चुकी है। इसमें कुल 1289 प्लाट हैं। आठ अक्तूबर से प्लाट की बुकिंग हो रही है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर तक थी, जिसको बाद में बढ़ाकर 15 नवंबर कर दिया गया था। अभी तक करीब छह हजार लोगों ने प्लाट की बुकिंग की है। आरडीए सचिव संदीप कुमार वर्मा ने बताया कि आरडीए की इस प्रस्तावित पहली आवासीय योजना को तीन साल में विकसित करने का लक्ष्य है। अभी तक कितन...