बागपत, सितम्बर 11 -- गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें मिडलविंग 4 से 8 कक्षा के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसमें बच्चों की सुंदर हस्तकला व लेखन कला का परिचय दिया। प्रतियोगिता में कक्षा चार में मयंक प्रताप सिंह, अवनी गोरियां व दक्ष कल्याण प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार कक्षा पांच में आर्य, लक्ष्मी, काव्य, कक्षा छ: में एकता, विशेष, दुर्गा चौहान, कक्षा सात में अंशुल सिंह, परी, शांतनु व कक्षा आठ में अनिक कौशिक, दिव्यांशी, शांभवी दीप क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य अमित चौहान ने कहा कि बच्चों के अंदर शिक्षा के साथ-साथ सुंदर हस्तकला का गुण अवश्य होना चाहिए, क्योंकि कई बार परीक्षा में बच्चे अच्छा लिखकर तो आते हैं, परंतु वह इतने अच्छे अंक हासिल नहीं कर पाते हैं। अगर सम...