बागपत, मई 14 -- गेटवे इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों व शिक्षकों में मंगलवार को खुशी की लहर दौड़ी रही। स्कूल प्रबंधक कृष्णपाल सिंह ने बताया कि परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही बच्चे स्कूल में पहुंचे और अपने शिक्षकों को मिठाई खिलाई। इंटरमीडिएट के विज्ञान वर्ग से एकलव्य सिंह चौहान ने 92.4 प्रतिशत व कॉमर्स में नैतिक ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया। लक्षिका शर्मा ने विज्ञान वर्ग में 91.6 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय व विज्ञान वर्ग की कनिष्का शर्मा ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल में वंश भारद्वाज ने 92.8 अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया। प्रधानाचार्य अमित चौहान ने बताया कि गेटवे स्कूल का हाईस्कूल का रिजल्ट भी शत प्रतिशत रहा। जिसे देखकर बच्चे खुशी से झूम उठे। हाईस्कूल में वंश ...