मैनपुरी, दिसम्बर 1 -- गेटवे ऑनलाइन उपस्थिति का ग्राम पंचायत सचिवों ने विरोध किया है। सोमवार को पंचायत सचिव ब्लॉक परिसर में जमा हुए और विरोध प्रदर्शन करते हुए निर्णय को वापस लेने की मांग सरकार से की। सचिवों ने कहा कि अन्यायपूर्ण निर्णय वापस न लिया गया तो वह कार्य का बहिष्कार करेंगे। प्रदर्शन में एक दर्जन से अधिक सचिव शामिल हुए और ब्लॉक कार्यालय पर काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। सचिवों ने कहा कि 1 से 4 दिसंबर तक ऑलाइन उपस्थिति के विरोध में सांकेतिक सत्याग्रह चलेगा। विरोध प्रदर्शन के साथ शासकीय कार्यों का निष्पादन किया जाएगा। वहीं 5 दिसंबर से धरना प्रदर्शन को और अधिक प्रभावशाली बनाते हुए ऑनलाइन किए जाने वाले सभी कार्यों को बंद कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...