रामपुर, अक्टूबर 24 -- आरडीए द्वारा गेटबंद टाउनशिप का काम तेज गति से पूरा हो रहा है। टाउनशिप में बाउंड्रीवाल और सड़क निर्माण से जुड़े कार्य शुरू हो चुके हैं। जिसका गुरुवार को डीएम व एसपी ने स्थलीय निरीक्षण किया। टाउनशिप के लिए अब तक 900 के करीब प्लाट बुक हो चुके हैं। रामपुर विकास प्राधिकरण की इस पहली टाउनशिप के लिए आठ अक्तूबर से पंजीकरण शुरू हैं। भूखंडों की बुकिंग के लिए आवेदन किए जाने की प्रक्रिया पहले दिन से तेजी पकड़े हुए हैं। वहीं टाउनशिप के लिए सड़कों के निर्माण संबंधी करीब 46 करोड़ से अधिक के टेंडर की प्रक्रिया करने के साथ पेयजलापूर्ति पूर्ति के लिए ओवरहेडटैंक का निर्माण व बिजली की अंडरग्राउंड लाइनों को टंच बनवाने के लिए भी कार्य में तेजी दिखाई दे रही है। गुरुवार को डीएम जोगिंदर सिंह ने एसपी विद्यासागर मिश्र के साथ इस व्योमकेश आवासीय...