दुमका, नवम्बर 6 -- दलाही, प्रतिनिधि मसलिया प्रखंड के किसानों के लिए राहत की खबर है। रबी सीजन में गेंहू की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रखंड सहकारिता कार्यालय मसलिया को कुल 500 क्विंटल गेंहू बीज का आवंटन प्राप्त हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मसानजोर, गम्हरिया और गुमरो-दलाही लैम्पस को 100-100 क्विंटल जबकि हतियापाथर और न्याडीह लैम्पस को 50-50 क्विंटल गेंहू का बीज उपलब्ध कराया गया है। प्रभारी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी धीरज प्रसाद साहू ने बताया कि किसानों को उनके जमीन के अनुपात के आधार पर बीज वितरित किया जाएगा। इसके लिए किसानों को आधार कार्ड और मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि यह बीज 19.20 रुपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध कराया जाएगा, जो कि सरकारी अनुदानित दर पर है। श्री साहू ने किसानों से अपील की कि वे जल्द से जल्द ...