संतकबीरनगर, अगस्त 12 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली क्षेत्र के ग्राम बलही में रविवार शाम में गेहूँ पिसाई के पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में मनबढ़ ने एक दलित की लाठी डंडे से पिटाई करके उसे घायल कर दिया था। इस मामले में पुलिस पीड़ित की तहरीर पर आटा चक्की संचालक के खिलाफ मारपीट, दलित उत्पीड़न समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। क्षेत्र के बलही निवासी राजमन बेलदार पुत्र राम शब्द बेलदार ने बताया है। रविवार शाम करीब छह बजे उसका बेटा प्रेम चन्द्र गांव के अमित कुमार के आटा चक्की पर पिसाई के लिए दिया हुआ गेंहू लेने पहुंचा। इस दौरान कम पैसा होने पर उसे खाली भेज दिया गया। कुछ देर बाद उसके बेटे को रोक कर जाति सूचक गाली देते हुए लोहे रॉड से मारपीट कर घायल कर दिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रतिवादी...