जौनपुर, अप्रैल 19 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। सरकार के लाख प्रयास के बाद भी किसान अपना गेंहू आढ़तियों को देने में अधिक सहूलियत महसूस कर रहे हैं। जिसका परिणाम है कि गेहूं क्रय केंद्रों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। बदलापुर विपणन केंद्र पर अभी तक कुल 250 कुंतल गेंहू की खरीद हो सकी है। गेंहू का समर्थन मूल्य 2445 रुपये प्रति कुंतल है। जबकि आढ़तिये किसानों के घर पहुंचकर 2500 रुपये कुंतल गेंहू खरीद ले रहे हैं। किसान रमेशचन्द्र दुबे ने बताया कि जब घर पर आकर आढ़तिये 2500 सौ रुपये कुंतल गेंहू ले रहे हैं तो विपणन केंद्र पर भटकने की क्या जरूरत है। किसान राकेश कुमार तिवारी का कहना है कि विपणन केंद्र जाने के लिए ट्रैक्टर का किराया, एक दिन का समय बर्बाद होता है जबकि आढ़तिये घर आकर क्रय केंद्र से अधिक मूल्य पर गेहूं खरीद रहे हैं। इस बावत पूछे जाने पर वरिष्ठ वि...