बहराइच, अप्रैल 23 -- फखरपुर। क्षेत्र के भिलोराकाजी निवासी किसान राम नायक ट्रैक्टर से बुधवार की शाम गेहूं फसल की मड़ाई कर रहे थे। उनकी पत्नी सुषमा गेहूं हटा रही थी। इसी दौरान उसका बाल व साड़ी पंखे में फंस गया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई। सुषमा को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। प्रधान रितेश वर्मा ने बताया कि चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...