मुजफ्फर नगर, सितम्बर 15 -- राशन डीलरों की अनियमिताएं बढ़ती जा रही है। एसडीएम को शिकायत के बाद बनी जांच टीम ने योगेंद्रपुरी में अमित कुमार की दुकान में बड़ी गडबड़िया पकड़ी। गेंहू की कालाबारी व निजी कांटे से राशन तौलने सहित कई कमियों पर दुकान को सील किया गया है। शहर के योगेंद्रपुरी में अमित कुमार की राशन की दुकान है। कार्ड धारक ने एसडीएम सदर को अनियमिताओं की शिकायत की, जिसमें पूर्ति निरीक्षण आशीष दयाल और नायब तहसीलदार प्रीति सिंह की दो सदस्य टीम बनाकर जांच के लिए भेजा गया। जांच टीम सोमवार को कोटेदार की दुकान पर पहुंची। डीलर अमित कुमार की जगह सन्नी नाम का युवक राशन बांटता पाया गया। इसके बाद स्टाक का सत्यापन किया गया, जिसमें 13.36 कुंतल गेंहू गायब मिला। इसके साथ ही राशन डीलर की दुकान पर राशन निजी कांटे से तोला जा रहा था। ई-पाश मशीन से कनेक्ट ...