समस्तीपुर, अप्रैल 14 -- उजियारपुर। उजियारपुर थाना क्षेत्र के महथी गांव में गेहूं का भूसा खेत मे उड़ा देने को लेकर मां बेटा पिटाई कर दी गई। इस संबंध में गांव के सुरेश राम का जख्मी पुत्र अंकित कुमार ने सदर अस्पताल में बताया की वह मां के साथ शनिवार की शाम अपने गेंहू का थ्रेसिंग करा रहा था। इसी दौरान गांव के ही कुछ लोग मौके पर पहुंचकर मारपीटर शुरू कर दिया। इसमें उसका बायां पैर टूट गया। घटना की सूचना डायल 112 को दिया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर पहले इलाज कराने को कहा। उजियारपुर एसएचओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि फर्द बयान आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...