शामली, अप्रैल 10 -- गेंहूं की फसल की कटाई जोरो पर है। अधिक गर्मी,जर्जर विद्युत लाइन व अन्य कारणों से किसानों की फसलों में लगने वाली आग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इसी गंभीर समस्या को लेकर बुधवार को सैकड़ों किसानों ने जिपं सदस्य ठा. कर्ण सिंह के नेतृत्व में चौसाना चौकी क्षेत्र में अग्निशमन विभाग की गाड़ी की स्थायी व्यवस्था की मांग को लेकर चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। किसानों का आरोप है कि हर वर्ष आगजनी की घटनाओं से लाखों की फसलें जलकर राख हो जाती हैं, लेकिन क्षेत्र में अग्निशमन की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं होने से राहत कार्यों में देरी होती है। जब तक जिला मुख्यालय से दमकल की गाड़ी आती है, तब तक पूरा खेत जल चुका होता है। किसानों की यह भी मांग है कि नजदीकी अग्निशमन केंद्र से...