नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- अफगानिस्तान ने शारजाह में खेले गए टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को 18 रनों से हराया। पाकिस्तान हार के बावजूद त्रिकोणी सीरीज में शीर्ष पर हैं। टीम ने अफगानिस्तान और यूएई को अपने शुरुआती मुकाबले में हराया था। अफगानिस्तान ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 169 रन बनाए, इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन ही बना सकी। हालांकि आखिरी कुछ ओवरों में हारिस राउफ ने कुछ देर के लिए पाकिस्तान फैंस की उम्मीद जगा दी थी। इस दौरान उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की। अफगानिस्तान के खिलाफ मंगलवार को पाकिस्तान के हारिस राउफ 10वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। त्रिकोणीय सीरीज के चौथे मैच में हारिस ने 16 गेंद में 34 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी के दौरान राउफ ने चार छक्के लगाए। वह मैच ...