रिषिकेष, जनवरी 14 -- यमकेश्वर ब्लॉक के त्योड़ो गाड़ में मकर संक्रांति पर आयोजित गेंद मेले में बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। गीत और चौफाना नृत्य कर कलाकारों ने समां बांध दिया। इस दौरान मेले में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। बुधवार को मकर संक्रांति पर विंध्यवासिनी मंदिर के निकट त्योडो गाड़ में पारंपरिक गेंद मेला हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। मेले में आसपास गांव की महिलाएं और पुरुष बड़ी संख्या में पहुंचे। मेले का उद्घाटन श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने किया। कहा कि गेंद मेला विशेष रूप से यमकेश्वर क्षेत्र की पहचान है। हमारी संस्कृति-विरासत, पहचान तथा परंपरा की द्योतक है। कहा कि में देख रहा हूं मेले में देश विदेश से यमकेश्वर क्षेत्र की अप्रवासी लोग भी अपने गांवों में आये हैं,...