कानपुर, नवम्बर 6 -- चकेरी। नेताजी नगर में क्रिकेट खेलने के दौरान गेंद चट्टे में चली गई। इस पर दस वर्षीय बच्चा गेंद मांगने पहुंचा चट्टा संचालक ने बच्चे को बुरी तरह से मारापीटा। पीड़ित के पिता ने आरोपित के खिलाफ चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है। चकेरी के नेताजी नगर निवासी दिलीप गुप्ता के अनुसार उनका दस वर्षीय बेटा कृष्णा बीते बुधवार की सुबह इलाके के बच्चों के साथ सड़क पर क्रिकेट खेल रहा था। तभी गेंद इलाके के रामगोपाल यादव उर्फ बउना के चट्टे में चली गई। इस पर कृष्णा गेंद मांगने गया तो रामगोपाल ने उसे पीट दिया। साथ ही अन्य बच्चों को लाठी लेकर दौड़ा लिया। इसके बाद बच्चे ने घर पर आकर पिता दिलीप को बताया। इस पर दिलीप ने जब आरोपित से विरोध किया तो आरोपित ने उनसे गाली गलौज कर जान से मार देने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित ने चकेरी थाने में शिकायत ...