नई दिल्ली, जुलाई 11 -- भारतीय टीम ने शुक्रवार को इंग्लैंड के पहले ही सेशन में तीन झटके दिए। जसप्रीत बुमराह ने भारत को दमदार शुरुआत दिलाई। लेकिन 8 ओवर के बाद ही भारतीय टीम ने गेंद बदलने के लिए अंपायर से कहा, जिसे मान लिया गया था लेकिन जब दूसरी गेंद मिली तो भारतीय कप्तान शुभमन गिल संतुष्ट नहीं थे और लगातार अंपायर से बहस करते हुए नजर आए। हालांकि अंपायर ने उनकी नहीं सुनी और खेल को शुरू करने के लिए कहा। इस दौरान जब मोहम्मद सिराज को गेंद मिली तो वह भी अंपायर से गेंद की क्वालिटी को लेकर सवाल पूछते दिखे। ड्यूक्स की गेंद का आकार बिगड़ रहा है, जिससे इस सीरीज में खिलाड़ी नियमित रूप से अंपायरों के पास जाकर गेंद को बदलने की मांग कर रहे हैं। इंग्लैंड की पारी के 91वें ओवर के दौरान ये घटना हुई। इस ओवर में कुछ गेंद के बाद शुभमन गिल ने गेंद के शेप को लेकर ...