रामपुर, जनवरी 15 -- गेंद लेने गया बच्चा तालाब में गिर गया। साथी बच्चों की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस के साथ राजस्व विभाग और दमकल के लोग मौके पर पहुंच गए और बच्चे की तलाश शुरू कराई गई। लेकिन रात करीब आठ बजे तक घंटों की तलाश के बाद भी बच्चे हाथ नहीं आया। सीओ समेत विभिन्न विभागों के लोग देर रात तक घटनास्थल पर मुस्तैद थे। हादसा शाहबाद के गांव मित्तरपुर अहरौला में हुआ। गांव में आबादी के बीच तालाब है। यहां गांव निवासी हीरालाल का बेटा दीपांशु उर्फ दिव्यांशु (6) बच्चों के साथ तालाब के पास पड़ी खाली जगह में खेल रहा था। लोगों ने बताया कि करीब चार बजे खेल के दौरान गेंद तालाब की तरफ चली गई थी। उसे तलाशने वह तालाब के पास गया और वहां किसी कारण तालाब में गिर गया। इसकी जानकारी अन्य बच्चों ने घर जाकर परिजनों को दी। ...