बाराबंकी, मई 21 -- रामनगर। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गेंदौरा-नहामऊ खारझा पर क्षेत्रीय विधायक हाजी फरीद महफूज किदवई ने 60 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नए पुल का भूमि पूजन किया। यह पुल विधायक विकास निधि से बनेगा। विधायक श्री किदवई ने कहा कि यह पुल यातायात को सुगम बनाएगा और स्कूल, कॉलेज जाने वाले बच्चों को इससे आसानी रहेगी। अतिरिक्त दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। यह व्यापारिक गतिविधियों में भी उपयोगी होगा। इससे लोगों का जीवन स्तर सुधरेगा और क्षेत्र का विकास होगा तथा आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा। उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की भी सोंच है कि हर नागरिक को बेहतर सुविधाएं मिलें। विधायक प्रतिनिधि एवं प्रदेश सचिव लल्लन वर्मा ने कहा कि बड़े लम्बे समय से इस खारजा पर पुल की जरूरत थी जिसे अब पूरा किया जा रहा है। आज का दिन खुशी का है। पुल के निर्माण से...