फतेहपुर, जनवरी 12 -- बहुआ। क्षेत्र के कोडार प्रीमियर लीग प्रतियोगिता के फाइनल में धाता और लदीगवां की टीम पहुंची। सोमवार को दोनो टीमों के बीच मुकाबला गाजे बाजे के साथ शुरु हुआ। धाता टीम बल्लेबाजी को मैदान में उतरी और 18 ओवरों में 167 पर आलआउट हो गई। लक्ष्य पाने के लिए लदिगवां के बल्लेबाज उतरे लेकिन खराब शुरुआत से टीम दबाव में आ गई। रनगति में लगाम लगने से दबाव बढ़ता गया। अंतिम ओवर तक मात्र औपचारिकता ही रह गई। टीम 18 ओवर में 139 तक ही पहुंच सकी। मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद विधायक विकास गुप्ता ने विजेता टीम के कप्तान को ट्राफी व 21 हजार की राशि सौंपी। चार विकेट और 24 रन योगदान देने वाले विनय मैन ऑफ द मैच रहे। उपविजेता टीम को ट्राफी व 11 हजार की राशि दी गई। यहां पर गिरजाशंकर, लक्ष्मीनारायण, बबलू सिंह के अलावा कमेटी अध्यक्ष रजोल, वीरु, विकास स...