नई दिल्ली, जनवरी 24 -- भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। टी20 इंटरनेशनल में कई धमाकेदार पारियां खेल चुके अभिषेक शर्मा भारत के लिए खेलते हुए सिर्फ दो बार जीरो पर आउट हुए हैं। रायपुर में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया। भारत के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा दूसरे ओवर के अंदर ही पवेलियन लौट गए थे। हालांकि इसके बाद ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने ताबड़तोड़ पारियां खेली और टीम को आसान जीत दिलाई। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अभिषेक शर्मा ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके। अभिषेक अपनी पहली ही गेंद पर कैच आउट हो गए। अभिषेक टी20 इंटरनेशनल में सिर्फ दूसरी बार खाता नहीं खोल सके। इससे पहले जुलाई 2024 में अपने डेब...