मुरादाबाद, दिसम्बर 2 -- मुरादाबाद। अवस्थी मेमोरियल कमेटी और डीएसए मुरादाबाद द्वारा आयोजित अंडर-16 इंटर क्लब क्रिकेट लीग में मंगलवार को दो मैच खेले गए। दोनों मैचों में गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। पहले मैच में रुक्मिणी क्रिकेट एकेडमी और दूसरे मैच में सेंट पॉल क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की। पहले मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। द आर्यन क्रिकेट एकेडमी 39.1 ओवरों में 128 रन बनाकर आल आउट हो गई। टीम के लिए सात्विक सिरोही ने 34, शौर्य प्रजापति ने नावाद 26 रन बनाए। रुक्मिणी क्रिकेट एकेडमी के लिए गेंदबाजी में मोहम्मद शान, मोहम्मद अरीब और मोहम्मद जमी ने दो-दो और मोहम्मद कैफ, अब्दुल वहाब ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए रुक्मिणी क्रिकेट एकेडमी ने 28 ओवर में छह विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। टीम के लिए अशरफ रजा ने 3...