भागलपुर, अगस्त 2 -- भागलपुर। अमृत 2.0 योजना के तहत शहर में गेंदखाना मैदान निर्माण और नेहरू मेमोरियल तालाब सौंदर्यीकरण को लेकर निविदा की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एक सप्ताह पूर्व निविदा प्रकाश के बाद 1 अगस्त यानी शुक्रवार से ही इच्छुक संवेदक निविदा के कागजात को डाउनलोड या अपलोड कर सकेंगे। सारी प्रक्रिया ऑनलाइन विधि से की जा रही है। आगामी 4 अगस्त को इस निविदा को लेकर प्री बिड बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद आगामी 12 अगस्त को तकनीकी बिड खोला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...