भागलपुर, अगस्त 5 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सोमवार को नगर निगम सभागार में भागलपुर के गेंदखाना मैदान और नेहरू मेमोरियल तालाब के सौंदर्यीकरण और विकास की परियोजनाओं के लिए प्री-बिड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में केवल एक ठेकेदार (संवेदक) उपस्थित थे, जिन्हें परियोजना की विस्तृत जानकारी दी गई। संवेदक ने परियोजना के कार्यान्वयन को लेकर कई सवाल उठाए, जिनका संतोषजनक जवाब अधिकारियों द्वारा दिया गया। यह योजना नगर विकास विभाग की ओर से अमृत 2.0 के तहत लाई गई है। योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने इसकी जानकारी दी। गेंदखाना मैदान के निर्माण के लिए 2 करोड़ 82 लाख 84 हजार 300 रुपये की लागत तय की गई है, जबकि नेहरू मेमोरियल तालाब के लिए 69 लाख 20 हजार रुपये की योजना बनाई गई है। दो सप्ताह पहले टेंडर प्रकाशित होने के बाद से इन परियोजनाओं में तेजी आई है। ...