भागलपुर, अगस्त 13 -- भागलपुर। दक्षिणी क्षेत्र में गेंदखाना मैदान में बनने वाले आधुनिक पार्क और सैंडिस स्थित जेपी उद्यान स्थित नेहरू मेमोरियल तालाब के सौंदर्यीकरण की निविदा को लेकर बुधवार को संवेदक नगर निगम कार्याल पहुंचे। बता दें कि मंगलवार को वेबसाइट की तकनीकी समस्या के कारण नहीं खुल सकी थी। इन दोनों परियोजनाओं पर Rs.3.52 करोड़ की लागत आएगी। योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि धीमी वेबसाइट की वजह से तकनीकी बिड खोलने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी। बुधवार को निविदा खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...