पौड़ी, सितम्बर 2 -- पौड़ी मुख्यालय सहित जिलेभर में मंगलवार को भी बारिश ने आम जन जीवन अस्त-व्यस्त करके रखा। पूरे दिन तेज बारिश होती रही। बारिश की वजह से जहां स्थानीय बाजारों सुने पड़े रहे वहीं आवाजाही में भी लोगों को परेशानी हुई। सोमवार को बंद कोट की 33 केवी लाइन जहां ठीक हो पाई , वहीं दूसरी ओर अब गेंडीछेड़ा 11 केवी की लाइन में फॉल्ट आने से औंणी, असनोली और धार गांवों की बिजली सप्लाई मंगलवार को ठप हो गई। इससे यहां के करीब डेढ़ सौ उपभोक्ताओं को सुबह से ही परेशानियां उठानी पड़ी। यूपीसीएल के ईई पौड़ी अभिनव रावत ने बताया कि 11केवी लाइन पर बारिश की वजह से पेड़ गिर गया। इससे लाइन बाधित हो गई। तेज बारिश होने से काम में भी देरी हो रही है। देर शाम तक लाइन को ठीक कर लिया जाएगा।कोट ब्लाक की 33 केवी लाइन सुचारू हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...