नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- समलैंगिक संबंधों पर पर बिहार में फिर एक बार बहस शुरू हो गई है। इसे लेकर बिहार के पत्रकार कन्हैया भेलारी का एक बयान चर्चा हैं। अपने बयान को लेकर वे फिर से वायरल हो रहे हैं। महिला का दूसरी महिला से या पुरुष का किसी अन्य पुरुष से लैंगिक संबंधों को गलत करार देते हुए उन्होंने कहा है कि इन्हीं कारणों से भूकंप आता है। इससे पहले शादीशुदा बेटी के मायके में रहने की सीमा तय करने पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने भेलारी को फटकार लगाया था। आज तक यूट्यूब चैनल लल्लन टॉप से बात करते कन्हैया भेलारी ने कहा कि आजकल ऐसा हो गया है कि लड़का दूसरे लड़के से शादी कर लेता है और कोई लड़की किसी लड़की से ही शादी कर लेती है। मैं इसे ठीक नहीं मानता। एंकर सौरभ द्विवेदी ने जब उन्हें काउटर किया कि इसमें क्या समस्या कि अगर कोई समलैंगिक संबंध से...