रांची, नवम्बर 15 -- रांची। विशेष संवाददाता डेली मार्केट थाना क्षेत्र में सोनू इमरोज हत्याकांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कड़ा रुख अपनाया। शुक्रवार को मामले की सुनवाई के दौरान राज्य की गृह सचिव वंदना दादेल ऑनलाइन उपस्थित हुईं, माफी मांगी और आश्वासन दिया कि शमशेर और अरशद को हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत को सरकार दो सप्ताह के अंदर चुनौती देगी। इसके बाद शीर्ष अदालत ने इमरान उर्फ गुड्डू की जमानत याचिका पर सुनवाई भी दो सप्ताह के लिए स्थगित कर दी और तीनों अभियुक्तों के मामलों को एक साथ सुनने का निर्णय लिया। गुरुवार को जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ में इमरान उर्फ गुड्डू की जमानत याचिका 51वें क्रम में सूचीबद्ध थी। लेकिन गृह सचिव की उपस्थिति अनिवार्य होने के कारण अदालत ने इसे सबसे पहले सुना। कार्यवाही शुरू होते ही न...