मधुबनी, नवम्बर 30 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। भूपट्टी के बालक मिडिल स्कूल परिसर में रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ उत्तर बिहार प्रांत के गृह संपर्क महाभियान के तहत प्रखंड स्तर पर समन्वय बैठक आयोजित हुई। जहां विराट हिन्दू सम्मेलन को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने सहित संगठन एवं सेवा के सौ वर्ष पूरा होने पर गृह संपर्क महाभियान के लक्ष्य व आगामी गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई। अतिथि विभाग प्रचारक रवि शंकर ने संगठन विस्तार में अभियान की भूमिका बताते हुए कार्यकर्ताओं को घर-घर संपर्क बढ़ाने का आह्वान किया। मधुबनी और झंझारपुर जिला के प्रचारक बसंत, खंड के करमावास सुमन और रंधीर खन्ना ने सामाजिक समरसता एवं जनजागरण पर बल दिया। विभाग शाखा प्रमुख धर्मनाथ ने शाखा गतिविधियों को और सशक्त बनाने को जरूरी बताया। मौके पर मीडिया प्रभारी राजेश, रामचंद...