मिर्जापुर, नवम्बर 21 -- मिर्जापुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने शताब्दी वर्ष समारोह के तहत अदलहाट स्थित उल्होपुर गांव में 'गृह संपर्क अभियान' आयोजित किया। खंड सह कार्यवाह सुनील, जिला समरसता प्रमुख अभय, जिला सेवा प्रमुख अंकित और विजय के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने गांव के 50 घरों का भ्रमण किए। इस दौरान लोगों को राष्ट्रीय चेतना और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत माता का चित्र, पत्रक और प्रेरक पुस्तकें भेंट किए। जिला कार्यसमिति सदस्य विजय ने कहाकि राष्ट्र निर्माण के लिए आपसी सद्भाव और संवाद को मजबूत करने के लिए ऐसे अभियान अत्यंत आवश्यक हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...