दरभंगा, दिसम्बर 24 -- बेनीपुर। अनुमंडल कार्यालय बेनीपुर में बुधवार को सहायक निर्वाचक निबंधन अधिकारी एवं बीएलओ सुपरवाइजर को एसडीएम मनीष कुमार झा मतदाता सूची में सुधार से संबंधित प्रशिक्षण दिया। इस दौरान एसडीएम ने सभी सहायक निर्वाचक निबंधन अधिकारी, बीएलओ सुपरवाइजर को धुंधला, गैर आयामी, गैर मानव फोटो, 120 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले मतदाता, गलत रिलेशन का नाम, गृह संख्या के सत्यापन के संबंध में प्रशिक्षण दिया। इस दौरान कहा गया कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा तथा उक्त त्रुटि को दूर किया जाना है। इस कार्य में सभी को सक्रिय भूमिका निभाने की बात भी कही गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...