समस्तीपुर, सितम्बर 27 -- सरायरंजन। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के स्वागत को लेकर क्षेत्र के लोग तैयार है। श्री शाह के आने से पूर्व सरायरंजन से खजुरी एवं सुभाष चौक के चारों सड़कों पर बैनर पोस्टर से पटा गया है। वहीं जगह जगह तोड़न द्वार लगाए गए हैं। श्री शाह के कार्यक्रम को लेकर इंजीनियरिंग कालेज के सभाकक्ष में बने मंच को सजाकर तैयार किया गया है। इसके लिए दो दिन से मजदूर व विभिन्न कार्यों के लिए कारीगर काम कर रहे थे। वहीं नरघोघी हाई स्कूल मैदान में हैलिपैड के अलावे मैदान को पूरी तरह घेराबंदी करके सुरक्षित कर लिया गया है। मैदान एवं हेलिपैड से लेकर इंजिनियरिंग कॉलेज में कार्यक्रम स्थल तक पुलिस बल एवं दंडाधिकारी को तैनात किया गया है। वरीय अधिकारियों ने ससमय अपने ड्यूटी स्थल पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया है। जहां ड्रॉप गेट निर्म...