सासाराम, मई 6 -- सासाराम, नगर संवाददाता। मॉक ड्रिल में सिविल डिफेंस कमिटी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। लेकिन रोहतास जिले में सिविल डिफेंस कमिटी नहीं है। इस संबंध में पूछने पर डीएम रोहतास उदिता सिंह ने कहा कि सिविल डिफेंस गृह विभाग के अंतर्गत आता है। अभी सिविल डिफेंस को लेकर गृह विभाग से निर्देश प्राप्त नहीं है। आगे जो भी गृह विभाग से निर्देश प्राप्त होगा, उसके आलोक में कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन से सहयोग करेगा एनसीसी एनसीसी के 42वीं बटालियन के सीओ कर्नल डी एस मलिक ने बताया कि सिविल डिफेंस कमिटी बिहार के 3 जिलों में है, रोहतास में कमिटी नहीं है। बताया कि मॉक ड्रिल को लेकर हेड क्वार्टर से निर्देश प्राप्त हुआ है। मॉक ड्रिल में जिला प्रशासन से सहयोग करने का निर्देश मिला है। मॉक ड्रिल में फर्स्ट एड, फायर फाइटिंग, कम्यूनिटी डिफेंस आदि पहल...