लखनऊ, अगस्त 13 -- लखनऊ, संवाददाता। बेखौफ चोरों ने गृह विभाग के अनुभाग अधिकारी सहित तीन लोगों के बंद घरों को निशाना बना कर जेवर, नकदी समेत लाखों का माल पार कर दिया। ये घटनाएं अलीगंज, चिनहट और गाजीपुर थाना क्षेत्रों में हुई हैं। संबंधित थानों की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अलीगंज क्षेत्र के सेक्टर-सी निवासी अजेंद्र कुमार सिंह गृह विभाग में अनुभाग अधिकारी हैं। उन्होंने बताया कि 7 अगस्त को वह परिवार संग पैतृक निवास कुशीनगर गए थे। 10 अगस्त की रात वापस लौटे तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था। घर के अंदर गए तो अलमारी का लॉक टूटा था और सारा सामान गायब था। बताया कि लॉकर से करीब 7 लाख के जेवर, 25 हजार की नकदी चोरी हो गई। पीड़ित के मुताबिक शहर से बाहर जाने की जानकारी नौकरानी ममता को थी। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज ...