शाहजहांपुर, जनवरी 30 -- डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह नेजिला सहकारी बैंक की गृह लक्ष्मी महाबचत योजना का शुभारंभ कलेक्ट्रेट सभागार में किया। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डीपीएस राठौर की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। डीएम ने कहा कि बैंक की ओर से शुरू की जा रही यह योजना बचत के साथ-साथ महिलाओं को अतिरिक्त ब्याज की सुविधा दे रही है। महिलाएं इससे आत्मनिर्भर बन रही है। डीएम बोले कि बैंक के लिए शिक्षा, पुलिस, नगर निगम, नगर पालिका आदि विभागों में कार्यरत महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं, क्योंकि इन विभागों में महिलाओं की संख्या सर्वाधिक है। जनपद की मातृशक्ति को इस योजना से जोड़ कर लाभ दिलाने में योगदान दें। अध्यक्षता कर रहे डीसीबी अध्यक्ष डीपीएस राठौर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2024-25 के उपलक्ष में जिला सहकारी बैंक अन्य बैंकों से अधिक ब्या...