बगहा, जुलाई 18 -- रक्सौल। भाजपा समरस समाज की स्थापना व समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिये संकल्पित है। उक्त बाते बुधवार शाम केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कही। वे प्रधानमंत्री के मोतिहारी कार्यक्रम में आने का निमंत्रण देने रक्सौल के लक्ष्मीपुर लक्ष्मनवा गांव पहुंचे थे। उन्होंने जन संवाद करके प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आने का निमंत्रण लोगों को दिया। उन्होंने जन संवाद में कहा कि एनडीए की सरकार सभी जात पात धर्म मजहब से उपर उठकर सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास की नीति पर काम करने के प्रति प्रतिबद्ध है। यही कारण है कि आज पूरी दुनिया कह रही है कि बिहार में तेजी से विकास हुआ है। बिजली दुरुस्त हुई हैं। अस्पतालों में बेहतर इलाज हो रहा है। किसानों की उन्नति हो रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ...