अररिया, मई 24 -- बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिये होगी जांच परीक्षा, गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं: डीएम 122 सीटों के विरूद्ध प्राप्त हुए हैं 11 हजार 102 आवेदन, 1931 महिला अभ्यर्थी सीसीटीवी कैमरे से लैस हुआ स्टेडियम एरिया प्रतिनियुक्त अधिकारियों के सतत निगरानी और पर्यवेक्षण का निर्देश पूरी छानबीन के बाद ही अभ्यर्थियों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति अररिया, वरीय संवाददाता कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार से अररिया कॉलेज स्टेडियम में बिहार गृह रक्षा वाहिनी में बहाली के लिए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच शुरू हो रही है। स्थानीय अररिया कॉलेज स्टेडियम में होने वाली परीक्षा के लिए प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्था लगभग पूरी हो चुकी है। डीएम अनिल कुमार ने बताया कि 1931 महिलाओं समेत कुल 11 हजार 102 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जबकि रिक्तियां केवल 122 है। उन्होंने बत...