लखीसराय, मई 4 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार गृह रक्षा वाहिनी द्वारा गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन शनिवार को तीसरे दिन किया गया। जिसमें कुल 1400 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। इनमें से 1027 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा के पहले चरण में 1600 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें 343 अभ्यर्थी सफल रहे। इसके पश्चात सीना व लंबाई में 28 उम्मीदवार असफल हुए। 315 सफल अभ्यर्थियों की ऊँचाई और सीना नापने की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। 315 योग्य अभ्यर्थियों की ऊँची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक की परीक्षा ली गई। इन सभी शारीरिक परीक्षणों को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के बाद कुल 315 अभ्यर्थियों को मेधा सूची के लिए योग्य घोषित किया गया है। एडीएम सुधांषु प्रसाद ने बताया कि 1400 अभ्यर्थियों को बुलाया ग...