सीवान, मई 27 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन के दौरान दूसरे दिन 203 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए। जिला समादेष्टा अविनाश कुमार ने बताया कि विज्ञापन संख्या 01/2025 के आलोक में गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए सोमवार को दूसरे दिन शारीरिक दक्षता की जांच परीक्षा में 14 सौ उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था। इनमें से कुल 891 उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए। सोलह सौ मीटर की दौड़ में इनमे से 222 उम्मीदवार सफल हुए। सभी उम्मीदवारों की ऊंचाई व सीना माप की गयी। कुल 7 उम्मीदवार ऊंचाई व सीना के निर्धारित मापदंड पूरा करने में असफल रहे। इस तरह, ऊंची कूद, लंबी कूद व गोला फेंक की परीक्षा में कुल 215 उम्मीदवारों ने भाग लिया। इसमें से 12 उम्मीदवार चिकित्सीय परीक्षण में असफल हो गया, जबकि 203 उ...