चाईबासा, जुलाई 5 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त सह अध्यक्ष, गृह रक्षक नामांकन समिति चंदन कुमार के निर्देशन में जिला अंतर्गत नव गृह रक्षकों के नामांकन हेतु प्रकाशित विज्ञापन के तहत ऑनलाइन आवेदन अपलोड करने हेतु प्राधिकृत जैप आईटी-रांची के माध्यम से गृह रक्षक नव नामांकन के लिए जिले के 18 प्रखंडों से कुल 14850 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमें गृह रक्षक शहरी (नॉन टेक्निकल) हेतु 431 और गृह रक्षक शहरी (टेक्निकल) के 118 आवेदन शामिल हैं।गृह रक्षक नव नामांकन हेतु आवेदित उक्त सभी आवेदन, ग्रामीण गृह रक्षकों की कुल रिक्ती- 987 (पुरुष- 500 व महिला- 487) और शहरी गृह रक्षकों की कुल रिक्ती- 169 (पुरुष- 85 व महिला- 84) के विरुद्ध प्राप्त हुए हैं। जिला अंतर्गत ग्रामीण गृह रक्षकों का कुल स्वीकृत बल- 1980 व शहरी गृह रक्षकों का कुल स्वीकृत बल- 218 है।गृह...