जहानाबाद, सितम्बर 11 -- जांच टीम ने पर्यवेक्षण गृह के गृह रक्षक, पुलिस बल के जवान एवं अधीक्षक को पाया दोषी 50 किशोरों के रहने की है क्षमता, फिलहाल वहां रह रहे 96 विधि विवादित किशोर जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। पर्यवेक्षण गृह से किशोरों के भागने के मामले की जांच के लिए बनी कमेटी ने पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक सहित कई अन्य कर्मियों को इस घटना के लिए जिम्मेदार माना है। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कई सुझाव भी दिए हैं। उल्लेखनीय है कि करीब दस दिन पहले पर्यवेक्षण गृह से 24 विधि विवादित किशोर भाग गए थे। इस घटना की जांच के लिए जिलाधिकारी के द्वारा एसडीएम के नेतृत्व में तीन सदस्य कमेटी का गठन किया गया था। टीम के अन्य सदस्यों में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं प्रभारी सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई शामिल हैं। टीम के द्वारा की गई जांच में यह पता चला...