चाईबासा, जुलाई 6 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला मे गृह रक्षक नव नामांकन हेतु प्रकाशित विज्ञापन के तहत ली जाने वाली शारीरिक जांच एवं लिखित परीक्षा चाईबासा स्थित जिला स्कूल मैदान (चाईबासा रेलवे स्टेशन के नजदीक) होंगी। जहां प्रखंड वार निर्धारित शारीरिक जांच एवं लिखित परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई से 2 अगस्त तक प्रातः 6 बजे से किया जाएगा। प्रखंड वार व तिथि वार शारीरिक जांच एवं लिखित परीक्षा मे तांतनगर के लिए 20 जुलाई खुंटपानी के लिए 21 जुलाई नोआमुंडी एवं झींकपानी के लिए 22 जुलाई, कुमारडुंगी एवं मंझारी के लिए 23 जुलाई,गोईलकेरा एवं गुदड़ी के लिए 24 जुलाई, चक्रधरपुर के लिए 25 एवं 26 जुलाई, बंदगांव के लिए 27 जुलाई,आनंदपुर एवं हाटगम्हरिया के लिए 28 जुलाई, जगन्नाथपुर एवं मंझगांव के लिए 29 जुलाई,सोनुआ के लिए 30 जुलाई, मनोहरपुर एवं सदर ग्रामीण चाईबासा क...