भभुआ, जुलाई 21 -- नियमित, पारदर्शी एवं आरक्षण के अनुसार चयन प्रक्रिया की गई सम्पन्न भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिलाधिकारी सह जिला चयन समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता में जिला चयन समिति की बैठक हुई, जिसमें 241 रिक्त पदों के लिए चयनित गृह रक्षा वाहिनी की अंतिम मेधा सूची को अनुमोदित किया गया। लिखित शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद गठित 5 सदस्यीय मूल्यांकन समिति द्वारा अंकों का परीक्षण कर योग्यता के आधार पर चयन सूची तैयार की गई। सरकार के निर्देश पर कुल 241 रिक्त पदों पर 1.5 गुणा (361 अभ्यर्थियों) की औपबंधिक सूची तैयार कर एनआईसी के पोर्टल पर 30 जून को प्रकाशित की गई। प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद 18 जुलाई को समिति द्वारा अंतिम मेधा सूची को अनुमोदित किया गया। आरक्षणवार रिक्त पदों का विवरण क्रमांक आरक्षण श्रेणी रिक्त पद महिलाओं को...